Vidya Sambal Yojana 2023 Rajasthan Apply Online Form PDF, Official Website

Vidya Sambal Yojana Rajasthan In Hindi 2023 Apply Online Form PDF, Official Website, Vidya Sambal Yojana 2023 Apply Online Details, Salary Details Under Rajasthan Guest Faculity, Vidya Sambal Yojana for Guest Facility: आज हम आपके लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना की जानकारी लेकर आए हैं. राजस्थान सरकार अभी तक ऐसी बहुत सी योजनाएं शुरू कर चुकी है जिनका लाभ राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जाता है. ऐसे ही एक नई योजना जो कि राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई है, का नाम है “विद्या संबल योजना 2023”.

इस योजना के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार छात्रों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का मौका प्रदान किया जाएगा. यदि आप भी सरकारी स्कूल में पढ़ाने की इच्छुक है तो इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको “Vidya Sambal Yojana से संबंधित  संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे. यदि आप भी इस योजना का पूरा पूरा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ ले.

Vidya Sambal Yojana for Guest Facility

राजस्थान सरकार ने इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवाओं को सरकारी स्कूलों में काम करने का मौका प्रदान करने जा रही है. इसके अंतर्गत राज्य सरकार स्कूलों में रिक्त पद है, उन्हें भरेगी. जैसे कि इस योजना के नाम से ही पता चल रहा है कि विद्या संबल योजना अंतर्गत अलग-अलग विभागों में शिक्षक तथा प्रशिक्षकों एक पद रिक्त पदों को भरने हेतु इस योजना की शुरुआत की गई है.

Vidya Sambal Yojana Rajasthan Apply Online Form PDF

इसके तहत जिन स्कूलों तथा संस्थानों में अध्यापक ना होने के कारण बच्चों की पढ़ाई में परेशानी आ रही है. उन पदों को भरने के लिए राजस्थान सरकार पढ़ाई में कोई बाधा ना आए इसलिए अध्यापकों की भर्ती करेगी. Vidya Sambal scheme 2023 के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करने हेतु इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.

Short Details of Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023

Name of the Scheme: Vidya Sambal Yojana
State:Rajasthan
Started By: State Government of Rajasthan
Vacancies Related: Guest Faculty
Mode of Apply: Online
Official Website:

Salary Details Under Rajasthan Guest Faculty

Grade -1 ( 11th to 12th)

11th to 12th Per Hour:Rs 400
Per Month:Rs 30,000

Grade-2 (9th to 10th)

9th to 10th Per Hour: Rs 350
Per Month:Rs 25,000

Grade-3 (1st to 8th)

1st to 8th Per Hour: Rs 300
Per Month: Rs 21,000

Laboratory Helper

Lab Tech. Per Hour: Rs 300
Per Month:Rs 21,000

Instructor

Instructor Per Month:Rs 300
Per Month: Rs 21,000

Guest Faculty in Vidya Sambhal Yojana 2023

विद्या संबल योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार राजस्थान के जिन जिलों में स्कूलों में अध्यापकों की कमी होगी, उनको जल्द से जल्द भरने की कोशिश करेगी. बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों में इस योजना के तहत नौकरी करने का अवसर मिलेगा. जैसे कि आप सभी जानते ही हैं कि स्कूल में अध्यापक ना होने के कारण बच्चों की पढ़ाई कितने पीछे चले जाती है जिसके अंतर्गत बच्चों के पढ़ाई में बाधा आने लगती है. इसलिए बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो विद्या संबल योजना की शुरुआत की गई. इस योजना के अंतर्गत जिन युवाओं का चयन किया जाएगा उसके लिए मानदेय की दर भी निर्धारित की जा चुकी है.

इसके अंतर्गत तृतीय श्रेणी( कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक) को प्रतिदिन के Rs. 300 दिए जाएंगे तथा हर महीने 21000 रुपए दिए जाएंगे. इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी (कक्षा नवमी तथा दशमी) के अध्यापकों को प्रतिदिन 350 रुपए के हिसाब से हर महीने Rs. 36000 दिए जाएंगे. प्रथम श्रेणी के अध्यापकों को प्रतिदिन Rs. 400 के हिसाब से हर महीने Rs. 30000 सैलरी के रूप में प्रदान किए जाएंगे. इसी प्रकार अनुदेशक को भी इन Rs. 300 के हिसाब से हर महीने Rs. 21,000 दिए जाएंगे तथा लेबोत्री सहाय को भी Rs. 300 के हिसाब से Rs. 21000 हर महीने दिए जाएंगे.

Details of Salary under University/ Colleges/ Polytechnical College/ Technical College

For Principal

 Principal Per Day: 1200 rupees
Per Month: 60,000 rupees

For Vice Principal 

Vice Principal Per Day:1000 rupees
Per Month: 52,000 rupees

Principal Helper 

Principal Helper Per Day: 800 Rupees
Per Month: 45000 rupees

Required Documents for Vidya Sambandh Scheme 2023

  • Aadhar card of the applicant
  • Domicile certificate
  • All educational certificates
  • Caste certificates
  • Address proof
  • Passport size photos
  • Mobile number

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Guest Faculty Recruitment 2023

इस योजना के अंतर्गत कंप्यूटर के स्कूलों में रिक्त पदों को भी भरा जाएगा, जिसकी घोषणा हाई कोर्ट द्वारा की गई. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई विद्या संबल योजना के अंतर्गत राज्य के जितने भी संस्थानों में रिक्त पद है जैसे : प्रोफेसर, प्रिंसिपल,, असिस्टेंट प्रोफेसर, हेल्पर्स, टीचर आदि सभी को गेस्ट फैकेल्टी के अंतर्गत भरा जाएगा. जैसा कि नाम से ही साफ हो रहा है कि गेस्ट फैकेल्टी अर्थात अतिथि शिक्षक.

इस योजना के अंतर्गत शिक्षकों को नियमित रूप से नहीं भरा जाएगा. अतिथि अध्यापकों को आने के बाद. को जो छोड़ कर जाना होगा. अतिथि अध्यापकों को पर घंटे के हिसाब से आय प्रदान की जाएगी. इस योजना का उन सभी बेरोजगार युवाओं को काफी लाभ होगा, जो वह प्राइवेट स्कूल में कम आए पर ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं. राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत शिक्षा के स्तर को बढ़ाने हेतु दी गई है.

Selection Process Under Guest Faculty Vidya Sambal Yojana 2023

  • इस योजना के अंतर्गत अध्यापकों का चयन संबल योजना रिक्रूटमेंट के आधार पर किया जाएगा.
  • योजना के अंतर्गत अध्यापकों का चयन करने के बाद उन्हें विभिन्न विभागों के शिक्षण संस्थानों पर रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा ताकि शिक्षा में कोई बाधा ना आए.
  • इस समय आप विद्या संबल योजना के अंतर्गत डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन करवाएंगे उस समय आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जमा करवाना पड़ेगा.
  • केवल उन्हीं लाभार्थियों का चयन किया जाएगा, जिनके जिनके शैक्षणिक योग्यता पूरी होगी.

The sambal yojana is one of the best examples of the Rajasthan Govt. with the help of this scheme many deserving candidates will get the benefits of this scheme. There is no issue and confusion in the selection process or in the terms of wages. All the selected personals will get the right amount of salary under their postcode.

The notification is already published by the State Government. Now the selection process is going to start. just fill out the application form against your preferred post and take part in the selection process Good Luck to you in the future, Thanks.

FAQs

Which state has started the Vidya Sambal scheme?

Rajasthan state has started Vidya Sambal Yojana 2023.

What is Rajasthan Vidya Sambhal Yojana?

Under vidya Sambal Yojana, the state government is going to invite guest teachers to the schools.

When will the Rajasthan government start the procedure for guest teachers under Vidya Sambal Yojana?

After the notification by the government, the procedure for guest teachers will be started.

5 thoughts on “Vidya Sambal Yojana 2023 Rajasthan Apply Online Form PDF, Official Website”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!