Rajasthan Viklang Scooty Yojana 2023 Beneficiary Distribution List, Apply Online Application Form
जैसे की हम सभी जानती है कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के द्वारा बहुत ही योजनाएं देश के नागरिकों के लिए शुरू की गई हैं. केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा विकलांग लोगों के लिए भी बहुत सी योजनाएं समय समय पर शुरू की जाती है.
हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा भी राज्य के विकलांग छात्रों तथा लोगों के लिए एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है, की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई.
इस योजना का नाम है- राजस्थान विकलांग स्कूटी योजना. राज्य सरकार के द्वारा जो भी लोग विकलांग हैं , चाहे वह छात्र है या अन्य के फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी. जो भी लोग “राजस्थान विकलांग स्कूटी योजना” का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
तो चलिए, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Viklang Scooty Yojana 2023 की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किस तरह से आवेदन करना है, एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज तथा पात्रता से संबंधित जानकारी के बारे में भी बताने जा रहे हैं.
संबंधित जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें.
Rajasthan Shubh Shakti Yojana 2023 Apply Online Registration, Application Form PDF
Page Content Points
Rajasthan Viklang Scooty Yojana Apply Form 2023
राजस्थान में जो भी लोग तथा छात्र विकलांग हैं, उनके लिए राजस्थान सरकार द्वारा विकलांगों की योजना शुरू की गई है. योजना के अंतर्गत, राजस्थान सरकार द्वारा इन सभी लोगों को Free Scooty Yojana Rajasthan प्रदान की जाएगी. फ्री स्कूटी मिलने के बाद छात्रों के लिए कॉलेज जाने के लिए आसानी हो जाएगी तथा जो लोग विकलांग होने के बावजूद भी कार्यरत हैं, उन्हें अपने स्थान पर आसानी से जा सकते हैं.
राजस्थान फ्री स्कूटी योजना के लिए सरकार द्वारा 15 करोड़ रुपए का बजट भी जारी कर दिया है. इसलिए जो भी लोग इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें फ्री स्कूटी प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. राजस्थान सरकार लगभग 2000 दिव्यांग युवाओं को मुफ्त स्कूटी वितरित करने जा रही है.
यदि आप ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर स्कूटी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले करें. यदि आपने अंतिम तिथि के बाद आवेदन किया तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा.
Details of Scheme
Name of Scheme: | Viklang Scooty Yojana |
State: | Rajasthan |
Announced By: | Chief Minister Mr. Ashok Gahlot |
Beneficiaries: | Handicapped People |
Benefit: | Will get free Scooty |
Apply: | Online |
Date of Distribution: | Will Release Soon |
Official Website: | http://rgfindia.org/ |
Benefits of Rajasthan Free Scooty Distribution Yojana 2023
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई विकलांग स्कूटी योजना के अंतर्गत जो भी छात्र तथा छात्राएं, युवाओं को मुफ्त स्कूटी वितरित की जाएगी.
इस योजना को शुरू कर राजस्थान सरकार ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है, जिनका सीधा सीधा लाभ विकलांगों को दिया जा रहा है.
- राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए का बजट भी निर्धारित किया गया है.
- Viklang Scooty Yojana Rajasthan के अंतर्गत राज्य सरकार लगभग 2000 स्कूटी वितरित करने जा रही है.
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य है कि आपको आवेदन प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करना होगा.
Required Documents
जो लोग विकलांग स्कूटी योजना राजस्थान का लाभ प्राप्त करके मुक्त स्कूटी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करते समय कुछ जरूरी दस्तावेजों को साथ में जमा करवाना होगा. जरूरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है:-
- Aadhar card of the applicant
- Domicile certificate
- Voter card
- The identity card that is issued by the school
- Passport size photograph
- Mobile number
Rajasthan Viklang Scooty Yojana Eligibility Criteria
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति का विकलांग होना अनिवार्य है.
- विकलांग मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ केवल को को प्रदान किया जाएगा जो राजस्थान के स्थाई निवासी होंगे.
- राजस्थान सरकार द्वारा केवल उन्हीं दिव्यांग छात्रों तथा लोगों को मुक्त स्कूटी वितरित की जाएगी, जो सरकार द्वारा जारी की गई पात्रता को पूरा करेंगे.
- मुफ्त स्कूटी प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा, नहीं तो आप को अपात्र घोषित किया जाएगा.
Apply Online for Rajasthan Viklang Free Scooty Yojana 2023 Application Form
The candidates who are handicapped and interested to get the benefit of the scheme can apply for the scheme. The steps to apply online for the scheme is given below:-
- First of all, you have to visit the official website of Viklang Scooty Yojana Rajasthan.
- The home page will be open in front of you. On the homepage, click on the option “Viklang free Scooty Yojana Application Form”.
- After that application form will be open. You need to enter the required details on it.
- Upload the required documents along with the application form.
- At last, you need to click on the submit option to complete the process of Rajasthan Viklang free Scooty Yojana 2023.
How to Check Distribution List Rajasthan Viklang Free Scooty Yojana 2023?
The announcement of the Rajasthan Viklang free Scooty scheme had been made by the Chief Minister of the state.
Very soon the government will distribute the free Scooties to all the handicapped students and people of the state.
The distribution list of the Viklang Scooty Yojana of Rajasthan has not been released yet. But you will get the distribution list of Scooty Yojana Rajasthan on the official website very soon.
The process to check the distribution list of the clouds free Scooty Yojana is given below:-
- First of all the candidates have to go to the official website of the scheme.
- You will be on the homepage. On this page, you have to click on the option “Rajasthan Viklang Free Scooty Distribution List 2023”.
- After that, the list will be open on your screen and you can check your name in the list.
If your name will be on the list. Then, you will definitely get a free Scooty from the state government.
We provide you with complete information on Rajasthan Viklang Scooty Yojana in the above article. We hope that you are satisfied with the information. Whenever the Rajasthan government to fail released the distribution list of the Rajasthan Viklang Scooty Yojana, we will update you through this article. If you have any queries regarding this scheme, you can write us in the comment box.
Pingback: देवनारायण छात्रा फ्री स्कूटी योजना 2021 राजस्थान आवेदन फार्म लाभार्थी लिस्ट पात्रता