Saksham Yuva Yojana Check Status 2023, Login Online @hreyahs gov in

Saksham Yuva Yojana Login Status 2023 details in Hindi| Saksham Yuva Yojana Check Status, Login Online @hreyahs.gov.in 2023|सक्षम युवा लॉगइन | Helpline Number for Saksham Yuva Yojana| Check Status 2023 Online of Saksham Yojana| Login in Saksham Yojana| Official website of Saksham Yojana | All the details are given in Hindi. To apply for this Scheme read all the related information|

सक्षम युवा योजना 2023: हरियाणा सरकार समय-समय पर अपने राज्य के लोगों के लिए अनेक योजनाएं शुरू कर रही है. हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए एक नई योजना आरंभ की है. इस योजना का नाम है –Yuva Saksham Yojana Check Status 2023 ( युवा सक्षम योजना). जैसा कि आपको पता है आजकल बहुत पढ़े लिखे होने के बावजूद भी लोगों के पास रोजगार की कमी है . इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए हरियाणा सरकार ने (Yuva Saksham Yojana Check Status 2023)युवा सक्षम योजना की शुरुआत की है.

इस पोस्ट के जरिए हम आपको Yuva Saksham Yojana Check Status 2023 जो कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है की जानकारी देंगे. इस योजना के लिए पात्रता क्या है तथा कैसे अप्लाई करना है पोस्ट में बताएंगे. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े

Saksham Yuva Yojana Check Status 2023, Login Online @hreyahs.gov.in

हरियाणा सरकार की यह Yuva Saksham Yojana योजना प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए आय का अच्छा साधन है। यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस Yuva Saksham Yojana Check Status 2023 योजना में सिर्फ 4 घंटे का काम करना होगा और 4 घंटे के काम का Rs 9000 महीने का सरकार देगी। अभी तक बहुत से युवा नौकरी पा चुके हैं। अभी तक 150 युवाओं को नौकरी मिली है सरकार अभी और भी युवाओं को इस योजना के तहत अपने कार्यालयों में नौकरी का मौका देना चाहती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 600 युवा इस Yuva Saksham Yojana Check Status 2023 योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

इस Saksham Yojana Check Status 2023 योजना से सरकार का दोहरा फायदा होगा।

Saksham Yuva Yojana Check Status
Saksham Yuva Yojana Check Status

बेरोजगारी कम होगी और दूसरा सरकारी कार्यालयों में स्टाफ की कमी भी पूरी होगी। बेरोजगार युवाओं को योग्यता के अनुसार जिस विभाग मैं जरूरत होगी उस विभाग मैं तैनाती दी जाएगी।

बेरोजगार युवक जिन की तैनाती सक्षम हरियाणा योजना के तहत होगी, उन्हें सक्षम युवा कहा जाएगा। यह सभी सक्षम युवा सरकारी कार्यालयों में योग्यता के अनुसार अपनी सेवाएं देंगे। चाहे वह बेरोजगार युवक है लेकिन सक्षम युवा बनने के बाद सरकारी सीट पर अपनी सेवाएं देंगे। सिर्फ 4 घंटे रोजाना तथा 100 घंटे 1 महीने का काम करने के बाद सक्षम युवा Rs 9000 तक का वेतन प्राप्त कर सकता है।

यह उन युवाओं के लिए वरदान से कम नहीं है जोकि साथ साथ में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने रोजमर्रा के खर्चों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे सभी युवाओं के लिए यह योजना एक अवसर से कम नहीं है।

Main Highlights

The scheme is providing employment to the youngsters of Haryana state. There are many applicants who have applied for jobs and want to know about their application status and further results. Check the procedure of applying and check the process here. Some highlights of the Saksham Yuva Scheme are here.

Scheme Name:Saksham Yuva Yojana
Applicable In:Haryana State Only
Main Objective:Provide Employment
Beneficiaries of Scheme:(Mainly Financially Week Applicants) Check Eligibility
Mode Of Application:Online
Online Portal:hreyahs.gov.in
Scheme Status:Available

सक्षम हरियाणा योजना 2023 सक्षम युवा

इस योजना की शुरुआत करने का हरियाणा सरकार का एक ही उद्देश्य है कि प्रदेश की बेरोज़गारी को कुछ कम किया जा सके। वैसे तो प्रदेश और केंद्र की सरकार ने बहुत सी ऐसी योजनाओं की शुरुआत की है जिसके द्वारा युवा रोजगार के नए साधन ढूंढ सकते हैं।

स्वरोजगार की दिशा में भी राज्य की सरकार ने बहुत से काम किए हैं। लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे युवा जोकि पढ़े लिखे होने के साथ-साथ उनकी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन भी ज्यादा है जैसे कि ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट।

ऐसे युवाओं को जो कि अभी नौकरी की तलाश कर रहे हैं राज्य सरकार अपनी तरफ से कुछ सहायता प्रदान करना चाहती है। यह वह भाई है जो आर्थिक तंगी के कारण बड़े शहरों में नौकरी की तलाश में नहीं जा सकते ऐसे युवाओं को सरकार सक्षम योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाना चाहती है।

New Update: If you want to contact the officials of the scheme, then there is information regarding the contact number given below in the article. Make sure that you will get all the information you need for this scheme. New registrations are going to be on the website of the scheme and will be done at the same time as the last year. If there are changes in the application form you will get all the information from the website, where you have applied. Check all the information in State Language and in an easy way. Stay connected for more recent updates.

Saksham Yojana Check Status Online 2023

  • ऐसे युवाओं को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उन्हें कई सारे सरकारी विभागों में नौकरियाँ प्रदान करेगी।
  • इसके साथ ही उनकी योग्यता के अनुसार पदों को दिया जाएगा।इस तरह से देखा जाए तो सभी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा जो कि अपने पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 50 हजार के करीब युवा अभी तक रोजगार प्राप्त कर भी चुके हैं।
  • आप कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं? तथा इस योजना के लिए आप आवेदन कैसे करेंगे? इस योजना के लिए जरूरी पात्रता क्या है? संबंधित सारी जानकारी नीचे दी गई है। जानकारी को चेक कर लें।

सक्षम योजना हरियाणा के मुख्य बिंदु

  • इस योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो रोजगार विभाग के कार्यालय में पंजीकृत होंगे।
  • इस योजना के आधार पर दी जाने वाली नौकरियों या रोजगार ज्यादातर सरकारी या प्राइवेट संस्थाओं के अंतर्गत आने वाले बैंक के कार्यालयों में होगी।
  • योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जो स्थाई रूप से हरियाणा के निवासी हैं. तथा जो 5 साल या उससे ज्यादा सालों से हरियाणा में रह रहे हो।
  • युवा सक्षम योजना के लिए सरकार ने बजट के भी कर दिया है जोकि लगभग 324 करोड़ के करीब है।
  • साफ है कि अब वह युवा जो पढ़े लिखे हैं उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।
  • इस तरह से देखा जाए तो हरियाणा में रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा।
  • रोजगार बढ़ेगा तो बेरोजगारी कम होगी।

सक्षम योजना हरियाणा के लिए जरूरी पात्रता

  • जैसा कि हमने आपको बताया कि हरियाणा का स्थाई निवासी आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करने वाले की आयु 21 बरस या इससे अधिक और 35 वर्ष योग से कम होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक होना चाहिए।
  • एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज कार्यालय में नाम जरूर दर्ज होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ अगर लेना है तो ऑनलाइन पंजीकरण करना है।
  • ऐसे उम्मीदवार जो कि पहले से ही कोई रोजगार करते हैं या फिर स्वरोजगार के माध्यम से
  • जीवन यापन करते हैं योजना के लिए योग्य नहीं होंगे।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की परिवारिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ सिर्फ 3 वर्ष के लिए मिलेगा। ताकि युवक आर्थिक रूप से सबल हो सके और अन्य रोजगार ढूंढ सके।

Saksham Yuva Yojana Check Status, Login Online @hreyahs.gov.in 2023/ आवेदन

  1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले हरियाणा सरकार द्वारा जारी ऑफिशल पोर्टल hreyahs.gov.in के ऊपर जाना होगा।
  2. जिसके ऊपर आपको क्वालिफिकेशन सेलेक्ट करनी होगी।
  3. क्वालिफिकेशन सेट करने के बाद सामने आपको गो टू रजिस्ट्रेशन (Go To Registration) ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  4. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक सक्षम युवा योजना पंजीकरण के लिए फार्म आ जाएगा।
  5. इस बार उनके ऊपर आपको अपनी सभी जानकारी जैसे कि आधार संख्या, डेट ऑफ बर्थ, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन नंबर.
  6. एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का नाम, पंजीकरण की रिन्यू तारीख, ईमेल आईडी मोबाइल नंबरर आदि की सारी बेसिक जानकारी दिए हुए स्थान पर डॉल कर सबमिट का बटन क्लिक करें।
  7. आप सबमिट का बटन क्लिक करेंगे आपके पास ओटीपी आएगा।
  8. इस ओटीपी के द्वारा आप लॉग इन कर सकते हैं।
  9. लॉग इन करने के लिए आप आधार नंबर डालकर तथा पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं।
  10. पंजीकरण करने के बाद आपको 2 महीने के अंदर संबंधित विभाग के द्वारा कांटेक्ट कर लिया जाएगा। तथा रोजगार संबंधित बात हो जाएगी।

Saksham Yojana Check Status 2023 Online 

  • Saksham Yojana Status Check करने के लिए आवेदक को फिर से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट के ऊपर अपना डिस्ट्रिक्ट तथा क्वालिफिकेशन और जेंडर चुनना होगा।
  • आप से संबंधित सारे डिटेल का स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

सक्षम हरियाणा हेल्पलाइन (Contact Number)

  • अगर कोई भाई रोजगार विभाग हरियाणा की शिक्षित युवाओं के लिए भत्ता एवं मानदेय योजना से संबंधित कोई बात करना चाहता है. तो एक अधिकारिक वेबसाइट के ऊपर Contact Us ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  • इसमें हो सकता है कि आपको अभी संबंधित कार्यालय तथा उनके अधिकारियों के ईमेल आईडी और ऑफिस के नंबर मिल जाएंगे।
  • इस तरह से आप इन हेल्पलाइन नंबर के ऊपर कांटेक्ट कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी तो, अपने दोस्तों के साथ जरूर बाटे, उनके भी काम आएगी। अगर कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में लिखें। आपके पूछे हुई जानकारी के अनुसार आपको उत्तर देने की हमारी तरफ से भरपूर कोशिश रहेगी। तब तक बने रहिए हमारी वेबसाइट के साथ धन्यवाद।

सक्षम योजना स्टेटस चेक कैसे करें?

एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तथा “Saksham Yojana Check Status Online” for your Application पर देख सकते हैं.

क्या सक्षम युवा योजना में सरकारी जॉब मिलेगी?

ज़रूरी नहीं है कि सरकारी जॉब ही मिले, आपकी योग्यता के अनुसार तथा उपलब्द कार्य के अनुसार जॉब मिलेगी. संभवतः प्राइवेट जॉब या किसी कंपनी के अंतर्गत कार्य मिलता है.

सक्षम योजना में अप्लाई करने की अधिकतम आयु क्या है?

आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा न्यूनतम आयु सरकार के द्वारा 21 साल निर्धारित की गयी है.

1 thought on “Saksham Yuva Yojana Check Status 2023, Login Online @hreyahs gov in”

  1. Pingback: Haryana Udhyam Memorandum(HUM) Portal Registration Online Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!