Haryana Udhyam Memorandum(HUM) Portal 2023-24 Registration Online Form

Haryana Udhyam Memorandum(HUM) Portal 2023-24 Registration Online Form| हरियाणा उधम मेमोरेंडम पोर्टल (haruthyam.edisha.gov.in) आवेदन ऑनलाइन| Haryana Udhyam Memorandum Portal Form Online

प्रिय पाठकों आज हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा शुरू करें एक नए पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं. 5 जून को हरियाणा सरकार द्वारा उत्तम हरियाणा उधम मेमोरेंडम पोर्टल को लांच किया गया. इस पोर्टल के अंतर्गत सभी उद्योगों यानी बड़े, मध्यम तथा छोटे जितने भी पंजीकृत उद्योग हैं उन्हें एक करके HUM पोर्टल पर लेकर आएंगे. हरियाणा सरकार ने यह एक बहुत ही अच्छी पहल की है. सभी उधम इंटरप्राइजेज स्तर पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरकर यूआईडी के लिए लॉगइन कर कर आवेदन कर सकते हैं.

पोर्टल के जरिए सभी उद्यमियों को एक यूआईडी प्रदान की जाएगी. इस पोर्टल से हरियाणा राज्य में उद्योग में लगे सभी लोगों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा. यदि आप भी इस पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा.

Also Check हरियाणा सरकार सक्षम युवा पोर्टल

Haryana Udhyam Memorandum(HUM) Portal 2023-24 Registration Online 

हरियाणा उधम मेमोरेंडम पोर्टल haruthyam.edisha.gov.in (HUM)

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऊधम मेमोरेंडम पोर्टल का शुभारंभ 5 जून को किया. इसके अंतर्गत दुकाने , बड़े उद्योग तथा मेगा उद्योग सरकार द्वारा इकट्ठे कर दिए जाएंगे तथा इकट्ठे ही सेवाएं प्रदान करेंगे. इस पोर्टल के अंतर्गत उद्यमों में कार्य कर रहे लोगो का डेटाबेस तैयार किया जाएगा. इस पोर्टल में प्रवासी मजदूर जो अनुभवी है उनका भी एक विवरण तैयार किया जाएगा.

Haryana Udhyam Memorandum(HUM) Portal
Haryana Udhyam Memorandum(HUM) Portal

जब यह पोर्टल लांच किया गया तब हरियाणा सरकार ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए सभी उद्योगों को हम एक ही मंच पर लाने का प्रयास किया है. यदि उधम पोर्टल के अंतर्गत पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो उन्हें अपने बेसिक इनफार्मेशन को भरना पड़ेगा. बेसिक इनफार्मेशन जैसे:- नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना पड़ेगा.

Details of Udhyam Memorandum Portal Haryana

योजना: हरियाणा उधम मेमोरेंडम पोर्टल
लांच की गई : हरियाणा सरकार द्वारा
शुरुआत : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 5 जून को
लाभ प्राप्त होगा: राज्य के सूक्ष्म, लघु तथा बड़े उद्यमों को
उद्देश्य : रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना
आधिकारिक वेबसाइट:haruthyam.edisha.gov.in

Objectives of the Haryana Uthyam Memorandum Portal


इस पोर्टल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन वाले उद्यमों को हरियाणा सरकार सक्षम युवा पोर्टल तक पहुंच जाएगी ताकि उद्योग अपनी जरूरत के हिसाब से लोगों का चयन कर सके. इस पोर्टल के जरिए राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे.

पोर्टल पर जब डाटा बेस तैयार हो जाएगा तो हरियाणा सरकार डेटाबेस को पोर्टल में डाल देगी, इस पोर्टल पर जिससे जितने भी उद्योग होंगे यदि उन्हें अपने उधम के लिए लोगों की जरूरत होगी तो वह पोर्टल के जरिए लोगों को बुला सकते हैं. HUM पोर्टल पर दी जाने वाली सेवाओं से संबंधित अबे जनों के लिएHUM ID होना जरूरी है.

Haryana Udhyam Memorandum(HUM) Portal 2023-24 Registration Online Form Apply

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल रजिस्ट्रेशन फार्म प्रक्रिया 

  1. सबसे पहले आप हरियाणा सरकार की इस योजना की वेबसाइट पर जाएं “http://haruthyam.edisha.giv.in/”
  2. इसके बाद आपके सामने होम पेज जाएगा. इस पेज पर account login के अंतर्गत sign up as enterprises user के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने create enterprise level user sign up का पेज खुल जाएगा.
  4. एक पेज पर पूछी गई जानकारी जैसे:- नाम, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, पता, आदि भरदे.
  5. अब आपको Save& Continue पर क्लिक करना है.
  6. इसके बाद, नंबर का प्रयोग करके लॉगइन कर सकते हैं. इसके बाद get opt बटन पर क्लिक करें.
  7. ओटीपी प्राप्त होने के बाद, आप हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म भर कर आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!