[Registration Form] Birsa Kisan Yojana 2023 Jharkhand Apply Online, Helpline Number

Birsa Kisan Yojana 2023 Jharkhand Registration Form Apply Online, Helpline Number Birsa Kisan Yojana Jharkhand, Eligibility Details and Documents required. 

A Very unique scheme has been started by the government of Jharkhand for the farmers of the state. There are many schemes started by the central government and state government for the farmers to provide them with financial help many others. The name of this scheme is Jharkhand Birsa Kisan Yojana”.

Birsa Kisan Yojana Jharkhand will provide a unique ID for all the farmers. This ID will help the farmers to get the benefit from different schemes which are especially started for the farmers.

This article is going to provide you with all the related information regarding “Birsa Kisan Yojana 2023”. We will also discuss how to apply for a unique ID under Jharkhand Birsa Kisan Yojana, the eligibility criteria, the required documents, and the process to apply. To get Complete information, read this article completely.

Jharkhand Petrol Subsidy Scheme 2023 App Registration, Download CM Support App

Birsa Kisan Yojana Online Registration Status Details

हमारे देश के लगभग 75% लोग कृषि पर निर्भर है. किसान हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करते हैं, यह हमारे लिए अनाज उगाते हैं तथा किसी न किसी तरह पर इन पर निर्भर ही रहते हैं. यह केंद्र सरकारी तथा राज्य सरकार है इन्हें लाभ पहुंचाने हेतु समय-समय पर बहुत ही योजनाओं की शुरुआत करते हैं. झारखंड सरकार ने भी एक बहुत ही अच्छी पहल करके “झारखंड बिरसा किसान योजना” का शुभारंभ किया है.

Birsa Kisan Yojana Jharkhand Apply Online, Helpline Number

योजना के अंतर्गत, राज्य सरकार द्वारा किसानों को एक विभिन्न प्रकार की पहचान प्रदान की जाएगी जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का सीधे-सीधे लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

बिरसा किसान योजना काला प्राप्त करने के लिए राज्य के किसानों को पंजीकरण करवाना होगा. पंजीकरण प्रक्रिया के लिए झारखंड सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू कर दिया है जिसके तहत ऑनलाइन पंजीकरण आसानी से करवा पाएंगे. झारखंड के किसान भाइयों को सबसे पहले दिशा किसान योजना के तहत पंजीकरण करवाना है, जिसके बाद ही उन्हें राज्य सरकार द्वारा यूनिक आईडी दी जाएगी.

झारखंड सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं किसानों के लिए शुरू की जाएंगी ,यूनिक आईडी के माध्यम से उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिरसा किसान योजना पोर्टल में किस में किसानों की जमीन तथा फसल की पूरी जानकारी इसी में ही होगी.

Details Birsa Kisan Scheme Jharkhand 2023

Yojana Name: Birsa Kisan Yojana
State:Jharkhand
Announced on: August 2021
Announced by:Chief Minister of the state Hemant Soren
Benefit:Farmers will get a unique ID
Beneficiaries:All the farmers in the state
Department: Agriculture Department of the state
Official Portal: Available soon

Benefits of Birsa Kisan Yojana Jharkhand 2023

इस योजना के शुरू होने से राज्य के किसानों को काफी लाभ होगा. क्योंकि इस योजना के अंतर्गत उन्हें काफी लाभ प्रदान किए जाएंगे जो कि इस प्रकार से हैं:-

  • झारखंड के सभी किसान जो बिरसा किसान योजना के तहत पंजीकरण करवाएंगे उन्हें राज्य सरकार एक यूनिक आईडी प्रदान करने जा रही है. यूनिक आईडी प्रमाण पत्र जो सरकार वितरित करेगी, उनमें अलग प्रकार की एक चिप होगी, जिसमें यूनिक आईडी नंबर होगा.
  • इस यूनिक आईडी में जो राज्य सरकार विरसा किसान योजना के तहत देने जा रही है, इस प्रमाण पत्र में किसानों का सारा रिकॉर्ड होगा. इस आईडी कार्ड में आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर, जमीन, प्रसादी तथा मोबाइल नंबर आदि से संबंधित जानकारी भी होगी.
  • झारखंड सरकार द्वारा दिया जाने वाला यूनिक आईडी प्रमाण पत्र राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा वितरित किया जाएगा. राज्य सरकार ने यूनिक आईडी प्रमाण पत्र की सारी जिम्मेवारी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को सौंप दी है.
  • Jharkhand Birsa Kisan Yojana का लाभ लगभग राज्य के सभी किसानों को प्रदान किया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने ₹ 50,00,000,00 का बजट भी निर्धारित कर दिया है.
  • विरसा किसान योजना का लाभ राज्य के 58 लाख किसानों को प्रदान किया जाएगा तथा इस योजना को लगभग 3 चरणों में पूरा किया जाएगा.
  • राज्य के जो भी किसान इस योजना के तहत यूनिक आईडी प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जी क्लिप किसानों को ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.

इस योजना के शुरू होने से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि इसमें यह सारा रिकॉर्ड होगा कि किसानों ने किन सरकारी योजनाओं का लाभ अब तक प्राप्त कर रहा है. जिनके लिए रिकॉर्ड की जानकारी हेतु बारकोड सुविधा भी शुरू कर दी गई है.

Jharkhand Birsa Kisan Yojana Main Objective

The state Jharkhand admin’s motive to start the scheme is to provide the facilities that have been started for the farmers of the state. The objective behind the scheme is to increase the income of the farmers of Jharkhand. They will get all the benefits of government schemes that are started for the farmers.

Under Birsa Kisan Yojana, the government will provide them with a unique ID certificate that will help the farmers. With this unique ID, the farmers have to upload all the records of land crops extra.

Eligibility Criteria for Birsa Kisan Scheme Jharkhand

  • झारखंड राज्य के सभी किसान इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
  • झारखंड बिरसा किसान योजना के अंतर्गत आवेदन करने करने वाला व्यक्ति किसान होना अनिवार्य है.
  • आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • केवल पंजीकृत किसानों को ही झारखंड बिरसा किसान योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.

Documents for Birsa Kisan Yojana Jharkhand 2021

  • आधार कार्ड
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Birsa Kisan Yojana Online Registration

राज्य के जो भी किसान बिरसा किसान योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. केवल पंजीकृत किसानों को ही सरकार द्वारा एक यूनिक आईडी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा.

योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. अभी तक झारखंड सरकार के द्वारा केवल इस योजना की घोषणा ही की गई है. आवेदन करने के लिए अभी तक आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. जैसे ही ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे. तब तक हमारे साथ बने रहे.

Birsa Kisan Scheme Jharkhand Helpline Number

यह योजना झारखंड सरकार के द्वारा केवल किसानों के लिए ही शुरू की गई है जिसका उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है. अभी तक फिलहाल राज्य सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा ही की गई है.

राज्य सरकार ने घोषणा करते हुए यह भी कहा कि जल्दी ही बिरसा किसान योजना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा, जिसके तहत किसानों को यदि इस योजना के तहत कोई परेशानी आती है तो वह सीधे सीधे अपनी समस्याओं को विवाह तक पहुंचा सकता है तथा समस्या का हल प्राप्त कर सकता है.

FAQs

What is Birsa Kisan Yojana Jharkhand 2021?

This game is started by the state government of Jharkhand for the Welfare of the farmers.

What is the benefit of Birsa Kisan Yojana?

Under this Yojana government will provide a unique ID certificate to all the registered farmers to provide the benefit of schemes that have been started by the State Government for the farmers.

Who are Beneficiaries under Birsa Kisan Yojana?

All the farmers Of the state.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!