Free Ration Card Form Online Apply 2024 Link, Helpline Number

Free Ration Card Form Online Apply 2024 Link, Helpline Number, Free Ration Card Apply online: केंद्र सरकार द्वारा देश के गरीब लोगों के लिए फ्री राशन कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं. भारत के वह लोग पास राशन कार्ड नहीं है चाहे वह किसी भी परिवार एपीएल या बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं इस योजना के तहत फ्री राशन कार्ड दिए जाएंगे.

भारत में लोक डाउन की वजह से भारत के कई राज्यों में फ्री राशन भी बांटा जा रहा है. देश का कोई भी परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है वह इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे. आज हम अपने इस पोस्ट के जरिए Free Ration Card में जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Also Check Dulari Kanya Scheme Appy Online 2024, Application Form Eligibility

Free Ration Card Form Online Apply 2023

फ्री राशन कार्ड योजना 2024

पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लोक डाउन की वजह से काफी परेशानियां आ रही है . इस बीमारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे देश को लोक डाउन कर दिया गया था. पहले प्रधानमंत्री जी ने इसे 3 मई तक बढ़ाया फिर इस लॉक डाउन को 17 मई तक तथा आप इसकी तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. इश्क लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब तथा मजदूर लोगों पर पड़ा है. इन लोगों को अपना जीवन यापन करना अत्यंत कठिन हो गया है क्योंकि इनके पास आय का कोई भी साधन नहीं है.

Free Ration Card Helpline
Free Ration Card Helpline

इसी बात का ध्यान रखते हुए सभी राज्य सरकारों ने अपने राज्य मैं जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें भी फ्री राशन दे रहे हैं. यदि आप भी किसी अन्य राज्य में फंसे हुए हैं या अपने ही राज्य में हैं तथा उनके पास राशन कार्ड नहीं है तो वह मुफ्त राशन प्राप्त करने के लिए “free Ration card” के लिए अप्लाई करना पड़ेगा.

फ्री राशन कार्ड के मुख्य बिंदु

योजना: फ्री राशन कार्ड
लाभ प्राप्त करने वाले राज्य : भारत के सभी राज्य
लाभ प्राप्त करता : देश के सभी लोग
विभाग : खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग
उद्देश्य : लोगों को राशन उपलब्ध करवाना

Free Ration Card Form 

फ्री राशन कार्ड

यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तथा आप भारत के किसी भी हिस्से में हैं और आप इस योजना का लाभ उठाकर मुफ्त राशन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ राज्य सरकारें ई कूपन की सुविधा भी प्रदान कर रहे हैं जिसके ज़रिए आप मुफ्त राशन का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत रजिस्टर लाभार्थियों को हर महीने 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य तथा 1 किलो दाल 3 महीनों के लिए बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा।

Free Temporary Ration Card  

फ्री राशन कार्ड तथा अस्थाई राशन कार्ड

प्रधानमंत्री जी के द्वारा इस संकट परिस्थिति में एक नई योजना जिसका नाम Free Ration Card Yojana है लॉन्च की थी जिसके अंतर्गत प्रत्येक राज्य के एपीएल तथा बीपीएल परिवारों को मुक्तक 5 किलो राशन दिया जाएगा। राशन कार्ड का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा योगदान है राशन कार्ड के जरिए हम बाकी दुकानों से कम कीमत पर खाने योग्य वस्तुएं खरीद सकते हैं। जब केंद्र सरकार को पता चला कुछ राज्यों में लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है तो दिल्ली सरकार ने सबसे पहले ही इन लोगों में राशि बांटना शुरू कर दिया इस प्रकार अन्य राज्यों जैसे मध्यप्रदेश में जी घोषणा कर दी गई कि वह भी गरीब लोगों को फ्री राशन देगी.
कोरोना वायरस के चलते हैं दिल्ली सरकार ने भी अन्य राज्यों के फंसे हुए लोगों को जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए अस्थाई राशन कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें दिल्ली सरकार मुफ्त राशन का लाभ दे रही है. दिल्ली सरकार की अस्थाई राशन कार्ड की योजना एक बहुत ही अच्छी पहल है क्योंकि इसके द्वारा कई जरूरतमंद लोगों को संकट की स्थिति में इस योजना के अंतर्गत खाना प्राप्त हुआ.

फ्री राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • सबसे पहले आवेदन करने वाले को जहां पर में रहते हैं वहां का निवास प्रमाण पत्र देना होगा.
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति बीपीएल परिवार का होना चाहिए.
  • राशन कार्ड परिवार के मुखिया के नाम पर ही जारी होगा.

फ्री राशन कार्ड के लिए जरूरी कागजात

Free Ration Card Form Documents

  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटोज
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर

Free Ration Card Form Online Apply 2024 Registration

Free Ration Card के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  1. सबसे पहले आवेदन करने वाले को राज्य के खाद्य वितरण के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। ऑफिशल वेबसाइट आपके सामने एक होम पेज आ जाएगा।
  2. इस होम पेज पर आपको ई कूपन या अस्थाई राशन कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है तथा सबमिट बटन पर क्लिक करने के
  4. बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को वेबसाइट में ही पूछी गई जगह पर enter कर दे.
  5. आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

Free Ration Card Form Online Apply 2024

रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन कैसे करें जानें:

  • जब यह सत्यापित हो जाएगा फिर इसके बाद एक नया फार्म आपके सामने खुल जाएगा.
  • इस फार्म पर ऊंची गई जानकारी जैसे परिवार के मुखिया का नाम, आयु, आधार नंबर तथा परिवार में सदस्यों की संख्या क्या है यह भरना है.
  • इसके बाद पूरी जानकारी के बाद आपको अपने परिवार का पूरा पता भरना है. आप परिवार के मुखिया का आधार कार्ड नंबर तथा परिवार के सदस्यों की फोटो को अपलोड करना है.
  • जानकारी जमा करवाने के बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज मिलेगा, जिसमें कि एक लिंक होगा.
  • जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तब आपको अस्थाई राशन कार्ड प्राप्त हो जाएगा तथा आपसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  • अस्थाई राशन कार्ड आने के बाद आप अपने नजदीकी किसी भी डीलर के पास जाकर राशन ले सकते हैं.

Link Free Ration Card Form Online Apply 2024

 States Apply for a digital ration cardDownload ration card application formsCheck Status
Andhra Pradesh https://ap.meeseva.gov.in/DeptPortal/UserInterface/LoginForm.aspx 
Arunachal Pradesh http://www.arunfcs.gov.in/forms.html 
Biharhttp://sfc.bihar.gov.in/login.htm  
Chattisgarh https://khadya.cg.nic.in/citizen/documents/New_Rc_Format.pdf 
Gujarathttps://www.digitalgujarat.gov.in/Citizen/CitizenService.aspxwww.digitalgujarat.gov.in/DownLoad/pdfforms/s51.pdf 
Haryanahttp://saralharyana.gov.in  
Himachal Pradesh http://admis.hp.nic.in/ehimapurti/pdfs/cardeng.pdfhttp://edistrict.hpgov.in/pages/staticSite/trackApplic ationStatus.xhtml
Jammu and Kashmir http://jkfcsca.gov.in/FormsGeneral.html 
Jharkhandhttps://pds.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/ercmsActivityRequest  
Keralahttp://ecitizen.civilsupplieskerala.gov.in/index.php/c_user_home  
Maharashtrahttps://rcms.mahafood.gov.in/PublicLogin/frmPublicUserRegistration.aspx  https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en
Mizoram https://fcsca.mizoram.gov.in/page/application-form1506663142 
Odisha http://www.foododisha.in/Download/NFSA.pdfhttp://www.pdsodisha.gov.in/TPDS/Reports/RationCardListReport.aspx
Punjabhttp://punjab.gov.in/eform/CitizenReg.xhtml  
Delhihttps://edistrict.delhigovt.nic.in/in/en/Account/Register.html  
West Bengal https://wbpds.gov.in/rptForUsers/rptFormDetails_usr.aspx 
Andaman and Nicobar Islandshttp://dcsca.andaman.go  
Dadra and Nagar Havelihttp://epds.nic.in/DN/epds/  
Tripura http://epdstr.gov.in/TR/epds 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!