Bihar Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 Application Form Online, Check Status

Bihar Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 Application form, Apply Online, Check Application Status of MNSSBY

The state government of Bihar has started a new scheme for those people who are unemployed yet. The name of the scheme is “Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana”. The main beneficiaries of the scheme are the unemployed youth of Bihar State only. Under this scheme, the government will provide them with some financial help under Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023.

Through this article, we are here with the complete information of Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 Bihar. We will also discuss the benefits of the scheme, eligibility criteria, documents, objectives of the scheme, and other related information. To get complete details, read this article till the end.

Bihar Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 Apply

The chief minister of the state has announced Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana in the state. The people who want to get some financial help from the government. Then, we can take the help of the Swayam Sahayata Yojana. Under this Yojana, the state government of Bihar will provide them 1000 rupees to each candidate who will apply for this Bhatta Yojana. This financial help will be given to the people every month and the duration of time to provide this financial assistance is two years only.

Bihar Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana
Bihar Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

To get the benefit of Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana, the beneficiary must have gotten training in computer education. The people of the Bihar state who benefit from the Swayam Sahayata Bhatta Yojana can also apply for the student credit card Yojana Kaushal Vikas Yojana.

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana Bihar

Yojana Name: Swayam sahayata Bhatta Yojana
State Name: Bihar
Year:2023
Beneficiaries:People of the State
Benefit: Will get Financial Help
Application Process: Online and Offline
Official website:www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in

Benefits of Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

  • यह योजना बिहार सरकार द्वारा राज्य के उन नागरिकों के लिए शुरू की गई है, जो पढ़ाई पूरी कर चुके हैं परंतु उन्हें अभी तक रोजगार प्राप्त नहीं कर पाए हैं.
  • मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • बिहार सरकार द्वारा इन सभी पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹1000 की धनराशि, हर महीने प्रदान की जाएगी.
  • इस योजना के अंतर्गत, बिहार सरकार द्वारा 2 वर्ष तक ही लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • यदि आप भी बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जा रही इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त करना जरूरी होगा.
  • बिहार राज्य के कार्यान्वयन योजना एवं विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत बहुत ही पहले अपने राज्य के नागरिकों के लिए शुरू की जा चुकी है.
  • Mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana का लाभ प्राप्त कर रहे युवा अन्य योजनाओं जैसे कौशल विकास योजना तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ भी इस योजना के साथ-साथ प्राप्त कर सकते हैं.

Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana Bihar Objective

बिहार सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उन युवाओं को वार्षिक सहायता प्रदान करना है, जो अभी तक रोजगार की तलाश में है. जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, रोजगार बहुत आसानी से प्राप्त नहीं होता. उसकी तलाश करने में भी बहुत समय लगता है. इस अवस्था में हमें आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है. इसलिए बिहार सरकार ने रोजगार तलाश कर रहे युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की शुरुआत की है.

राज्य सरकार इस योजना के तहत सभी लड़के तथा लड़कियों को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे तथा उन्हें ₹1000 की धनराशि प्रदान करेंगे. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना आवश्यक होगा. आवेदन करने के बाद, 2 वर्ष तक लाभार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा. लाभार्थियों के बैंक खातों में हर महीने यह आर्थिक सहायता ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Eligibility Criteria

यदि आप भी बिहार राज्य से हैं तथा इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा. आवेदन करने से पहले, एक बार पात्रता के बारे में अवश्य पढ़ें. पात्रता इस प्रकार से है:-

  • मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा.
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी पर नौकरी ना करता हो.
  • इस योजना के लिए वे सभी नागरिक पात्र होंगे जो 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं.
  • केवल उन्हीं नागरिकों को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जो श्रम संसाधन विभाग द्वारा भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान की ट्रेनिंग ले रहे होंगे.
  • लाभार्थियों को अंत में मिलने वाले सर्टिफिकेट को श्रम संसाधन विभाग में जाकर सबमिट करवाना जरूरी होगा. इसके बाद ही आपको अंतिम 5 महीने की राशि प्रदान की जाएगी.

Required Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता डिटेल्स
  • 12वीं कक्षा की मार्क लिस्ट
  • दसवीं कक्षा की मार्क लिस्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

How to Apply for Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 Application Form

People have to go to the official website of Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana.

  1. The home page will open in front of you. You have to click on the option new applicant registration.
  2. You will be on a new webpage in which you have to enter your full name, Aadhar card number, ID, and mobile number.
  3. Click on the generate OTP option. After that put the OTP number in the given space and click on the submit option.
  4. Now, you need to complete the process of login.
  5. Enter the username and password to complete the login process and after this application form will open on your screen.
  6. Put all the details that are required on it. Upload the required documents and finally click on the submit option.
  7. So, by following this process your registration process for Mukhymantri Swayam Sahayata Yojana will be completed successfully.

Status of Mukhymantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana

  • Again, go to the official website of this Yojana.
  • On the homepage, you will get the option of login. Click on the same option.
  • Now, you have to enter your username and password. Then, the captcha code clicks on the login option.
  • So, this is how you can log in very easily.
  • Check the application status of mukhymantri Swayam sahayata Bhatta Yojana
  • To check the application status Go to the official website of society Bhatta Yojana Bihar.
  • On the homepage, click on the check application status option.
  • A new page will open, you have to put the details which are asked on it and click on the submit option.

Your application status is in front of you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!